Kejriwal in Punjab: केजरीवाल के रोड शो में आप नेता राघव चड्ढा के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल चोरी!
AajTak
पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो किया. दोनों ने जनता को इस प्रचंड जीत के लिए धन्यवाद दिया. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं.
आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान आप नेता व पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा के गनमैन की पिस्तौल चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गनमैन ने पिस्तौल की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. गनमैन ने सिविल लाइन थाने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ चुनाव में जीते प्रत्याशियों के साथ कचहरी चौक से नावल्टी चौक तक रोड शो निकाला था.
अभी केस दर्ज नहीं हुआ
गनमैन की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि अभी तो इस बारे में पड़ताल की जा रही है कि पिस्तौल चोरी हुई या कहीं गिर गई है. रोड शो की सुरक्षा में तैनात गनमैन एएसआई पठानकोट आया था.
16 मार्च को होगा शपथ ग्रहण
आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को मोहाली में 11 मार्च को हुई पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया था. शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर नवाशहर जिले में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 16 मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी.
केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.
कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO
साहित्य आजतक 2024 के विशेष कार्यक्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विशेष आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्हें 8 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया. लेखक गुलज़ार को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया गया. इस महत्त्वपूर्ण अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए देखें महामहीम का भाषण.