Kedarnath Yatra: यात्रियों के लिए देवदूत बने SDRF और पुलिस के जवान, नदी में फंसे दो श्रद्धालुओं को बचाया
ABP News
केदारनाथ यात्रा पर आए दो श्रद्धालु एक नदी के पास फंस गए थे. एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने समय पर पहुंचकर फौरन दोनों यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला.
Kedarnath Yatra 2021: केदानाथ यात्रा पर ज रहे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस और एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर आगे आ रहे हैं. तीर्थयात्रियों की मदद में जवान रात-दिन जुटे हुए हैं और तत्परता से रेस्क्यू कर राहत पहुंचाने में लगे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे हैं. दरअसल, केदारनाथ यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना 10-11 हजार तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं.
श्रद्धालु सबसे अधिक यात्रा गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में उनकी मदद के लिए पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जो समय से तीर्थयात्रियों को राहत पहुंचाने में लगे हैं.