Kedarnath Dham: केदारनाथ जाने वालों के लिए मुसीबत बना ई-पास, प्रशासन से नाराज यात्रियों ने हाईवे किया जाम
ABP News
E-Paas issue in Kedarnath Dham: केदारनाथ से हजारों यात्री वापस लौटने पर मजबूर हो रहे हैं. बिना ई-पास के पुलिस प्रशासन उन्हें आगे नहीं जाने दे रहा है. इससे नाराज यात्रियों ने हाईवे जाम कर दिया.
Kedarnath Dham: ई पास की अनिवार्यता (E-pass) से हजारों की संख्या में यात्री केदारनाथ (Kedarnath) नहीं जा पा रहे हैं. पुलिस की ओर से बिना ई पास वाले यात्रियों को जगह-जगह रोका जा रहा है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है. पुलिस और प्रशासन के सामने देश के विभिन्न कोनों से आये यात्री केदारनाथ जाने की मिन्नतें कर रहे हैं और रो-रोकर गिड़गिड़ाते हुए धाम में जाने की जिद कर रहे हैं, लेकिन सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए पुलिस उन्हें जाने नहीं दे रही है. शनिवार को जब सैकड़ों यात्रियों को केदारनाथ नहीं जाने दिया तो यात्रियों ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर केदारनाथ हाईवे के कुंड में चक्काजाम लगा दिया. लगभग चार घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा. इस बीच हजारों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग जाम में फंसे रहे.
ई-पास बना यात्रियों के लिए मुसीबत