Kedar Jadhav Retirement: T20 वर्ल्ड कप के बीच केदार जाधव ने लिया संन्यास... रह चुके टीम इंडिया के सुपर फिनिशर
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप के बीच ही स्टार क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
स्टार क्रिकेटर केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले लिया है. 39 साल के केदार ने 3 जून (सोमवार) को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. केदार ने दोपहर तीन बजे ये पोस्ट किया. केदार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
केदार जाधव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए.'
Thank you all For your love and support throughout my Career from 1500 hrs Consider me as retired from all forms of cricket
केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 का रहा है. केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशनल में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
केदार जाधव ने वनडे इंटरनेशल में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 27 विकेट भी लिए. केदार जाधव ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केदार जाधव ने 20.33 की औसत से 122 रन बनाए.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.