KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ABP News
5 अगस्त 2021 को आयोजित की जाने वाली KEAM 2021 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट cee.kerala.gov.in पर जाकर KEAM हॉल टिकट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
एंट्रेंस एग्जाम कमिश्नर द्वारा केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल ( KEAM ) एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिये गये हैं. जिन छात्रों ने KEAM 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे अपना KEAM हॉल टिकट 2021 आधिकारिक साइट cee.kerala.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 5 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी.इससे पहले KEAM 2021 24 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली थी लेकिन बाद में इसे JEE Main 2021 सेशन 3 परीक्षा की तारीख के साथ क्लैश होने की वजह से स्थगित कर दिया गया था. KEAM एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने 'कैंडिडेट्स के प्रोफाइल' में लॉग इन करना होगा. KEAM एडमिट कार्ड 2021 जानें कैसे करें डाउनलोडसबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम कमीश्नर, केरल की आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.inMore Related News