![KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/07/02932d1e62da099fad5df784d8bc969a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KCET 2021: कोविड-19 के चलते कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 टला, जानें क्या है परीक्षा की नई डेट
ABP News
KCET 2021: कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 को अगली सूचना तक टाल दिया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब ये परीक्षा 28 और 29 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
कर्नाटक में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2021 को अगली सूचना तक टाल दिया है. बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वतनारायण सीएन ने केसीईटी 2021 को टाले जाने संबंधी घोषणा की. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया. उच्च शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर भी जानकारी दीMore Related News