![KBC New Promo: जब Kapil Sharma ने अपने शो में की थी Amitabh Bachchan के आवाज की कॉपी तो ऑडियन्स ने दिया था ऐसा रिएक्शन ! देखिए पूरा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/2c86a477b683d68f54055ff5567e0ed1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KBC New Promo: जब Kapil Sharma ने अपने शो में की थी Amitabh Bachchan के आवाज की कॉपी तो ऑडियन्स ने दिया था ऐसा रिएक्शन ! देखिए पूरा वीडियो
ABP News
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे.
Kapil Sharma KBC Video: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. केबीसी 13 के शुक्रवार सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में आज रात बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हॉट सीट पर बैठे दिखेंगे. शो के दौरान कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज में शो की लाइमलाइट चुराते दिखेंगे. वहीं केबीसी का सेट आज हंसी के ठहाकों के गूंजता सुनाई देगा.
दरअसल, शो के मेकर्स ने शुक्रवार सेलिब्रिटी स्पेशल इस एपिसोड के कई प्रोमो और छोटे-छोटे क्लिप शेयर किए हैं. इन सभी वीडियो में कपिल शर्मा शो का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने हुए हैं. अब हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें कपिल शर्मा कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर शो को हॉस्ट करते और अपने किस्से सुनाते नजर आ रहे हैं.