![KBC New Promo: जब Kangana Ranaut के चक्कर में Kapil Sharma के ऊपर डंबल छोड़कर भागा सोनू सूद का ट्रेनर! देखें पूरा Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/7ea96469d78694eba7c72c43f86f2e41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KBC New Promo: जब Kangana Ranaut के चक्कर में Kapil Sharma के ऊपर डंबल छोड़कर भागा सोनू सूद का ट्रेनर! देखें पूरा Video
ABP News
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हॉट सीट पर नजर आएंगे. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है.
Kapil Sharma KBC Video: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर से सुर्खियों में है. केबीसी के फ्राइडे स्पेशल एपिसोड में इस बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हॉट सीट पर नजर आएंगे. इतना ही नहीं कपिल शर्मा के आने से शो में खूब हंसी के ठहाके सुनाई देंगे. वहीं केबीसी के सेट पर कपिल शर्मा कंगना रनौत को लेकर ऐसा मजाक करते दिखेंगे जिसे सुनकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो सकता है.
दरअसल, सोनी टीवी ने शुक्रवार रात प्रसारित होने वाले इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में बिग बी शो में सोनू सूद और कपिल शर्मा का वेलकम करते दिख रहे हैं. इसके बाद दोनों ही स्टार्स हॉट सीट पर बैठ जाते हैं. शो में देर से पहुंचने को लेकर भी अमिताभ बच्चन कपिल को ताना मारते हैं और कहते हैं कि आज मुझे एक बात की बड़ी खुशी हो रही है कि आज आप बिल्कुल टाइम पर आए हैं. आपको हमें मिलना था 12 बजे और ठीक 4.30 बजे आ गए आप....