KBC 14: Amitabh Bachchan के सामने केबीसी पर गूंजी Nana Patekar की आवाज, देखते रह गए बिग बी
ABP News
Kaun banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति का आने वाला एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है. इस एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट आदित्य नाना पाटेकर की मिमिक्री करके दिखाएंगे.
Nana Patekar Voice On KBC 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) फैंस को काफी पसंद आता है. आने वाला एपिसोड और भी मजेदार होनो वाला है, जिसका बेहद शानदार प्रोमो सोनी टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस प्रोमो में आदित्य नाम के कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. आदित्य बताते हैं कि उन्हें फिल्में देखने का काफी शौक हैं. आदित्य इस दौरान अभिनेता नाना पाटेकर की मिमिक्री करके भी दिखाते हैं, जिसे सुनकर अमिताभ भी तालियां बजाने लगते हैं.
शो के प्रोमो में देखा गया कि अमिताभ आदित्य से पूछते हैं कि फिल्में देखने को टाइम आपको मिल जाता है. इस पर आदित्य कहते हैं कि उन्हें फिल्म देखने को काफी शौक रहा है, उन्होंने एक फिल्म 10-10 बार देखी है. यहां तक कि उनको कई फिल्मों के डायलॉग भी रट गए हैं. आदित्य कहते है कि वो कई स्टार्स की बढ़िया मिमिक्री भी कर सकते हैं. इसके बाद वो अभिनेता नाना पाटेकर की मिमिक्री करते नजर आते हैं. प्रोमो में आदित्य ने नाना पाटेकर की शानदार मिमिक्री की है. आदित्य का ये अंदाज अमिताभ को भी हैरान कर देता है.