KBC 14: मुश्किल है 'केबीसी 14' का 11वां सवाल, लेकिन आईटी सेक्टर वाले झट से दे देंग जवाब!
ABP News
Kaun Banega Crorepati 14 : टीवी के सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खुली हुई हैं और अमिताभ बच्चन रोज़ दर्शकों से नए-नए सावल कर रहे हैं.
Kaun Banega Crorepati 14 : टीवी के सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स खुली हुई हैं और अमिताभ बच्चन रोज़ दर्शकों से नए-नए सावल कर रहे हैं. अगर आप भी अमिताभ बच्चन के शो का हिस्सा बनना चाहते हैं और अब तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो परेशान ना हों क्योंकि आपके पास अभी भी मौका है.
अमिताभ द्वारा रोज़ पूछे जा रहे सवालों का जवाब देकर आप बिग बी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. बिग बी ने रजिस्ट्रेशन के लिए 11 वां सवाल पूछा है जो गूगल, अडोब, ट्विटर, आईबीएम और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ से जुड़ा है. इस सवाल का सही जवाब आपके हॉट सीट तक पहुंचने का पहला पड़ाव है जिसे पार कर आप शो का हिस्सा बन सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है 11वां सवाल.