
KBC 14 : क्रिकेट प्रेमी एक सेकेंड में दे देंगे इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं ?
ABP News
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अबतक कई लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है. अब शो आपको फिर से लोगों को लखपति या करोड़पति बनने का मौका दे रहा है.
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अबतक कई लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है. अब शो आपको फिर से लोगों को लखपति या करोड़पति बनने का मौका दे रहा है. केबीसी के सीज़न 14 यानी कौन बनेगा 'करोड़पति सीज़न 14' के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स ओपन हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन लगातार अपने दर्शकों से सवाल पूछ रहे हैं जिनका जवाब देकर बिग बी के शो का हिस्सा बन सकते हैं. ये सवाल किसी भी फील्ड से जुड़ा होता है फिर चाहें वो म्यूज़िक फील्ड हो, आईटी या इतिहास. ऐसे ही केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का 12वां सवाल क्रिकेट जगत से जुड़ा है और आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो इसका जवाब झट से दे देंगे. सवाल क्या है हम आपको बताते हैं.
सवाल : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ शेन वॉर्न की कप्तानी में कौन सी आईपीएल टीम चैंपियन बनी थी?A. राजस्थान रॉयलB.डेक्कन चार्जर्सC.सनराइजर्स हैदराबाद D.कोलकाता नाइट राइडर्स