
KBC 13 Registration: अमिताभ बच्चन ने पूछा 7वां सबसे आसान सवाल, क्या आप जानते हैं इसका जवाब
ABP News
कौन बनेगा करोड़पति 13 की शुरुआत हो चुकी है. अमिताभ बच्चन शो में रजिस्ट्रेशन के लिए सातवां सवाल पूछा है. ये सवाल राजनीति से जुड़ा है. इस सवाल के आने के बाद से लोग सोशल मीडिया पर ही इसके जवाब दे रहे हैं.
टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज बेस्ड शो कौन बनेगा करोड़पति के नए यानी 13वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन लिए सवाल पूछना भी शुरू कर दिया है. बिग बी अब तक 6 सवाल पूछ चुके हैं. हाल में उन्होंने सातवां सवाल पूछा है. ये सवाल राजनीति से जुड़ा है. इस सवाल को आज रात 9 बजे से पहले भेजना है. सोनी टीवी ने सातवें सवाल एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सातवां सवाल पूछ रहे हैं लेकिन उससे पहले एक मोटिवेशनल बात कहते हैं. इस वीडियो बिग बी कहते हैं,"हमारे बड़े बुजुर्ग कहते थे कि कोशिश करो, और कोशिश करो, करते रहो, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. कोशिश करने से सबकुछ मिलता है."More Related News