
KBC 13: Neena Gupta ने टेनिस खेलने के लिए Gulzar Sahab से मंगाई स्कर्ट, तो सबके सामने पड़ी झाड़, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा
ABP News
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति के फिनाले वीक में गुरुवार को एक्ट्रेस नीना गुप्ता और अभिनेता गजराज राव दिखाई देंगे, इस दौरान नीना ने गुलजार साहब से जुड़ा एक किस्सा बताया.
Kaun Banega Crorepati 13: महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का ये फिनाले वीक चल रहा है. इस मौके पर इस पूरे हफ्ते उनके शो पर स्पेशल गेस्ट हॉट सीट पर आ रहे हैं और बिग बी के साथ मजेदार किस्से और कहानियां सुनाते हैं. गुरुवार के एपिसोड में फिल्म बधाई हो की मशहूर जोड़ी एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) और अभिनेता गजराज राव (Gajraj Rao) दिखाई देंगे, जिनके साथ शो में काफी मस्ती देखने को मिलेगी. इस दौरान नीना गुप्ता ने मशहूर शायर गुलजार साहब (Gulzar) से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जब टेनिस खेलने की स्कर्ट मांगने के चक्कर में उन्हें बुरी तरह डांट पड़ गई थी.
ये तो हम सब जानते ही हैं कि अमिताभ बच्चन केबीसी में आने वाले मेहमानों के साथ कई दिलचस्प बातें और सवाल करते हैं. इसी दौरान जब उन्होंने नीना गुप्ता से उनके टेनिस खेलने की कहानी पूछा तो एक्ट्रेस ने ये मजेदार कहानी सुनाई. नीना गुप्ता ने बताया कि गुलजार साहब को टेनिस को बहुत शौक था और वो हमेशा अंधेरी में खेलने जाते थे. नीना ने कहा कि,"एक दिन मैंने उनसे कहा कि मैं भी टेनिस खेलना चाहती हूं तो उन्होंने कहा चलो, इसके बाद वो रोजाना मुझे सुबह पिक और ड्रॉप करने लगे. मैं तो आधे घंटे में ही थक जाती थी लेकिन वो काफी अच्छा खेलते थे. तो ऐसे ही एक दिन मैंने उनसे कहा कि सर कोई बाहर जा रहा हो तो मुझे टेनिस वाली स्कर्ट लेनी हैं जैसे मार्टिना पहनती है खेलते हुए. इस पर उन्होंने मुझे बुरी तरह डांटा और कहने लगे पहले टेनिस खेलना तो सीख लो, फिर सोचना स्कर्ट के बारे में."