
KBC 13: Kaun Banega Crorepati में Sharvari Wagh ने बताया- 11 साल के भाई के साथ खेला है केबीसी, Amitabh Bachchan बोले- 'पेट पर लात...'
ABP News
KBC 13 Shaandaar Shukravaar: कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में शरवारी वाघ (Sharvari Wagh) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जमकर हंसी का तड़का लगाते दिखाई देंगे.
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में शरवारी वाघ, सिद्धांत चतुर्वेदी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. सोनी टीवी ने केबीसी 13 का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन शरवारी से सवाल करते हुए दिख रहे हैं. अमिताभ बच्चन सवाल करते हैं कि शरवारी आपने यहां आने से पहले कैसी तैयारी की है.
शरवारी कहती हैं कि उनका 11 साल का भाई है उसके पास केबीसी का गेम है. उसके साथ वह कई बार खेलकर आई हैं. शरवारी इसके बाद कहती हैं सबकुछ सेम होता है बस आपकी जगह मेरा 11 साल का भाई होता है. जिसपर अमिताभ बच्चन मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि बस यही हम जानना चाह रहे थे कि हमारे पेट पर लात कौन मार रहा है. जिसके बाद मौजूदा सभी दर्शक जोर से हंसने लगते हैं.