![KBC 13: Geeta Gaur बनीं केबीसी 13 सीजन की तीसरी करोड़पति, अब क्या 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाएंगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/85f5147309ee96c4bbb5536ea070b9f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KBC 13: Geeta Gaur बनीं केबीसी 13 सीजन की तीसरी करोड़पति, अब क्या 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब दे पाएंगी?
ABP News
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 के इस सीजन में तीसरा करोड़पति कंटेस्टेट मिलने जा रहा है. राजस्थान की गीता सिंह गौर ने एक करोड़ रुपये का सही जवाब देकर ये खिताब अपने नाम कर लिया है.
Geeta Gaur Became 3rd Crorepati Of KBC 13: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को जल्द ही सीजन का तीसरा करोड़पति कंटेस्टेट मिलने जा रहा है. शो में राजस्थान की गीता सिंह गौर ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया है, गीता गौर एक गृहणी हैं और उन्होंने शो में 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दे दिया है. जिसका प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन उनके एक करोड़ जीतने का एलान करते हैं. इस सवाल का जवाब देने के बाद अब उनके सामने 7 करोड़ का सवाल रखा जाएगा, देखना दिलचस्प होगा कि गीता इसका जवाब दे पाती हैं या नहीं?
गीता सिंह गौर ने जीते 1 करोड़ रुपये
More Related News