
KBC 13: Amitabh Bachchan के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में अब तक एक करोड़ रुपये के लिए पूछे गए ये मुश्किल सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?
ABP News
Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपये के लिए बेहद मुश्किल सवाल पूछा जाता है, जिसका सही जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं है.
KBC 13: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन का तीसरा करोड़पति कंटेस्टेंट मिल गया है. राजस्थान की हाउस वाइफ गीता सिंह गौर एक करोड़ रुपये के लिए मुश्किल सवाल का जवाब देकर करोड़पति बन गई हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन खुशी से एक करोड़ रुपये चिल्लाते हुए नजर आते हैं. ये सवाल क्या था इसका पता तो मंगलवार के एपिसोड में ही पता चल पाएगा, लेकिन हम आपको बताते हैं कि अब तक इस शो में एक करोड़ रुपये के लिए कितने कठिन सवाल पूछे गए हैं, जिनके जवाब ने कंटेस्टेंट को 1 करोड़ रुपये जिताए, नहीं तो उनको 50 लाख रुपये पर ही गेम को छोड़ना पड़ा.
आगरा की हिमानी बुंदेला इस सीजन की पहली करोड़पति थी. अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपये के लिए उनसे ये सवाल किया था-