![KBC 13: Amitabh Bachchan के इस सवाल का गलत जवाब देकर आउट हो गए ज्ञान राज, क्या आप जानते हैं 12.5 लाख रुपए के इस सवाल का जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/f6c9704194ef72f36bf058c6a820bcd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KBC 13: Amitabh Bachchan के इस सवाल का गलत जवाब देकर आउट हो गए ज्ञान राज, क्या आप जानते हैं 12.5 लाख रुपए के इस सवाल का जवाब?
ABP News
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 'सीजन 13 का सोमवार से आगाज हो गया है. शो क पहले कंटेस्टेंट बने ज्ञान राज जिन्होंने अपना खेल काफी अच्छा खेला, लेकिन 12.5 लाख के सवाल पर वो अटक गए और गलती कर बैठे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 का सोमवार से आगाज हो गया है. शो के पहले दिन ज्ञान राज, फास्ट एंड फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर बैठने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए. 25 साल के ज्ञान राज साइंस के टीचर हैं और झारखंड के रांची में एक स्कूल में पढ़ाते हैं. ज्ञान राज ने शो में अपनी सूझबझ से काफी अच्छा खेल दिया लेकिन 12 लाख के सवाल पर अटक गए और बड़ी गलती कर बैठे. ज्ञान राज 'कौन बनेगा करोड़पति' में काफीअच्छी तरह खेले. अपनी चारों लाइफलाइन का इस्तेमाल करके उन्होंने 6.4 लाख रुपए जीत लिए. लेकिन 12.5 लाख रुपए के सवाल पर वो अटक गए. इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं आता था. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी फिर भी उन्होंने सवाल का जवाब देने का रिस्क उठाया.More Related News