
KBC 13: 7 करोड़ रुपये का वो सवाल जिसने सीजन के दूसरे करोड़पति Sahil को किया शो छोड़ने पर मजबूर, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
ABP News
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 13 सीजन में शो को अपना दूसरा करोड़पति मिल गया है. बता दें कि छतरपुर के साहिल ने अमिताभ बच्चन के सवाल का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं.
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) देश के सबसे पसंदीदा क्विज शोज में शुमार है. शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों का जवाब देकर कई लोग करोड़पति बने हैं और कई लखपति. इस बार साहिल अहिरवार सीजन 13 के दूसरे करोड़पति कंटेस्टेंट बनने में कामयाब हुए हैं. वो शो में एक करोड़ रुपये जीतकर अपने घर लौटे. हालांकि सात करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल को देखकर साहिल अहिरवार फंसते दिखे और उन्होंने रिस्क ना उठाते हुए शो को क्विट करना ही बेहतर समझा. क्या आप जानते हैं 7 करोड़ रुपये के उस सवाल का जवाब जिसने साहिल अहिरवार को शो छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
साहिल बने सीजन के दूसरे करोड़पति