![KBC 13: 50 लाख रुपये के सवाल पर अटक गए Sumit Kaushik, जानिए क्या था प्रश्न?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/5b40f259a52c5862a570bb74c5c294ea_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KBC 13: 50 लाख रुपये के सवाल पर अटक गए Sumit Kaushik, जानिए क्या था प्रश्न?
ABP News
KBC 13: 25 लाख जीतने के बाद जब सुमित से 50 लाख का सवाल पूछा गया तो उन्हें इसका सही जवाब नहीं पता था.
KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 को सभी के बीच जमकर पसंद किया जाता है. बुधवार को सुमित ने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 80 हजार रुपये जीते थे. इसके बाद अगले दिन उनसे सवाल पूछा गया- इनमें से किस सेलिब्रिटी को भारत रत्न नहीं मिला है? उत्तर था- महात्मा गांधी. सवाल- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1994 से 2006 के बीच राज्यसभा में किस राज्य का प्रतिनिधित्व किया था? जवाब- उत्तर प्रदेश. वहीं इस सवाल का जवाब देने के लिए सुमित कौशिक ने एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. वहीं 25 लाख रुपये जीतने के बाद जब सुमित से 50 लाख रुपये का सवाल पूछा गया तो उन्हें इसका सही जवाब नहीं पता था. इसलिए उन्होंने इसके लिए शो छोड़ने का फैसला किया.
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)