
KBC 13: 10 हजार के सवाल पर गेम छोड़ गईं ये महिला कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं इसका जवाब
ABP News
कौन बनेगा करोड़पति 13 में शुक्रवार के एपिसोड में ग्वालियर की रहने वाली श्रद्धा खरे को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला, लेकिन वो पांचवें सवाल पर ही फंस गईं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में शुक्रवार के एपिसोड में ग्वालियर की रहने वाली श्रद्धा खरे को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. श्रद्धा एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो अपनी खुद की कंपनी चलती है, कौन बनेगा करोड़पति में वो सिर्फ चार सवालों के ही जवाब दे पाईं और पांचवें पायदान पर आसान से सवाल का गलत जवाब दे बैठीं. श्रद्धा शो में सिर्फ 10 हजार रुपए ही जीत पाईं. जीती रकम से घर खरीदना चाहती थीं श्रद्धाMore Related News