KBC 13: हिंदी ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाए गया है शो! यूजर ने पूछा- साउथ इंडिया के साथ भेदभाव क्यों?
ABP News
केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अमिताभ बच्चन इसके लिए 10 सवाल भी पूछ चुके हैं. साउथ इंडिया से संबंध रखने वाली एक यूजर मेकर्स पर हिंदी ऑडियंस के लिए शो बनाने और साउथ इंडिया के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
क्विज बेस्ड टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब शॉर्टलिस्टेड ऑनलाइन ऑडिशन और जनरल नॉलेज टेस्ट होगा. लेकिन एक यूजर ने शो और मेकर्स पर एक दक्षिण भारतीय लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये शो सिर्फ हिंदी ऑडियंस के लिए है. इसे पूरे भारतीय जनता को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है. ऐश्वर्या नायक नाम की यूजर ने अपने एक ट्वीट में केबीसी 13 रजिस्ट्रेशन के लिए हिंदी में पूछे गए एक सवाल का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा,"केबीसी 13 के सवाल इस सीजन में सबसे ज्यादा हिंदी में सवाल पूछे गए हैं और ये शो अब हिंदी भाषी ऑडियंस के लिए है. केबीसी 13 को पूरे देश की जनता को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया है."More Related News