
KBC 13: सोनू निगम और शान की मखमली आवाज से सजेगा केबीसी का मंच, शानदार शुक्रवार में करेंगे शिरकत
ABP News
KBC 13: अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल शो शानदार शुक्रवार के इस एपिसोड में सिंगर सोनू निगम और शान हिस्सा लेंगे. इस दौरान वो अपनी आवाज से शाम को और खूबसूरत बना देंगे.
KBC 13: अमिताभ बच्चन के पॉपलुर शो कौन बनेगा करोड़पति में हर शुक्रवार को खास मेहमान हिस्सा लेते हैं, जो शो में जीती रकम को समाज कल्याण से जुड़े कामों में लगाते हैं. इस दौरान ये मेहमान न सिर्फ शो में मनोरंजन का तड़का लगाते हैं बल्कि खुद से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी सुनाते हैं. इस बार केबीसी के स्पेशल शो शानदार शुक्रवार का एपिसोड म्यूजिकल होने जा रहा है क्योंकि केबीसी का मंच पर गायक सोनू निगम और शान की मखमली आवाज का जादू सुनाई देगा.
म्यूजिकल बनेगी केबीसी की शाम
More Related News