
KBC 13: शो के दौरान भावुक हुए Amitabh Bachchan, बोले- कष्ट होता है जब…
ABP News
Kaun Banega Crorepati 13 का अगला एपिसोड ऐसे बुजुर्गों पर केंद्रित होने वाला है जिन्हें उनके बच्चों ने वृद्धाश्रम में छोड़ दिया है.
Kaun Banega Crorepati 13: शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13) पर एक बेहद खास एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस एपिसोड से जुड़ा प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है. इस प्रोमो में कहा गया है कि ‘बुजुर्गों को दिलवाने उनका सम्मान #KBC13 के मंच पर आ रहे हैं सोनू निगम (Sonu Nigam) और शान (Shaan) ! देखिए इस सम्मान मोमेंट को कौन बनेगा करोड़पति में इस शानदार शुक्रवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर.’ आपको बता दें कि केबीसी 13 का यह एपिसोड ऐसे बुजुर्गों पर केंद्रित होने वाला है जिन्हें उनके बच्चों ने वृद्धाश्रम में छोड़ दिया है.
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
More Related News