KBC 13: जब Amitabh Bachchan ने खोली अपने ही घरवालों की पोल, बोले- लॉकडाउन में भी अक्सर बाहर घूमने जाते थे परिवार वाले!
ABP News
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अपने घर वालों की याद आ गई. उन्होंने बताया कि उनके घरवाले लॉकडाउन में घर से बाहर जाया करते थे.
Kaun Banega Crorepati 13: पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के सेट्स पर अक्सर कई मजेदार वाकये सुनने को मिल जाते हैं. कभी कोई किस्सा शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सुना देते हैं, तो कभी शो के अन्य कंटेस्टेंट्स कुछ ऐसा बता जाते हैं कि दर्शकों को मजा ही आ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में प्रसारित हुए केबीसी 13 के एपिसोड में, जहां कंटेस्टेंट दिव्या सहाय (Divya Sahay) ने बड़ा ही मजेदार किस्सा बिग बी के साथ शेयर किया है.
कलकत्ता के एक प्राइमरी स्कूल की टीचर दिव्या ने बताया कि उनके और उनके पति की हाइट में उतना ही डिफरेंस है जितना कि अमिताभ बच्चन और उनकी वाइफ जया बच्चन की हाइट में है. शो के दौरान दिव्या ने यह भी बताया कि कैसे वो लॉकडाउन के समय घर से बाहर जाया करती थीं. दिव्या के यह बात बोलते ही अमिताभ बच्चन को अपने घर वालों की याद आ गई और उन्होंने लॉकडाउन के समय का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ ऐसा ही हमारे घर का हाल था.