![KBC 13: केबीसी के मंच पर लगेगा ठहाकों का तड़का, Kapil Sharma और Sonu Sood के साथ जमकर कॉमेडी करेंगे Amitabh Bachchan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/83dad930656fcc3a6c5144481dadc84e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
KBC 13: केबीसी के मंच पर लगेगा ठहाकों का तड़का, Kapil Sharma और Sonu Sood के साथ जमकर कॉमेडी करेंगे Amitabh Bachchan
ABP News
Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और अभिनेता सोनू सूद नजर आएंगे.
Kapil Sharma And Sonu Sood In KBC: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड शानदार शुक्रवार में हर हफ्ते कोई जानी-मानी हस्तियां स्पेशल गेस्ट के तौर पर आते हैं. ये एपिसोड हमेशा ही बेहद दिलचस्प होते हैं लेकिन आगामी शुक्रवार का एपिसोड बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा और गरीबों के मसीहा अभिनेता सोनू सूद बतौर मेहमान नजर आएंगे, यानी इस एपिसोड में कॉमेडी की धमाकेदार तड़का लगने वाला है. इस अपकमिंग शो की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
कपिल शर्मा के फैन क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें अमिताभ बच्चन नीले सूट में हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा ने काले रंग और सोनू सूद हल्के नीले रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक इस शो में कपिल अकेले नहीं पहुंचे हैं बल्कि उनकी म्यूजिक टीम के सदस्य भी शो में शामिल होंगे. कपिल की पूरी टीम ब्लैक सूट में ही नजर आएगी. इस खास एपिसोड में गेस्ट जो भी धनराशि जीतते हैं उसका इस्तेमाल वो किसी नेक काम में लगाते हैं. सोनू सूद और कपिल शर्मा भी शो में जीती धनराशि का इस्तेमाल किसी सामाजिक कार्य के लिए ही करेंगे.