
KBC: छत्रपति शिवाजी से जुड़े एक सवाल के लिए अमिताभ बच्चन ने मांगी थी माफी, फैंस ने दी थी बायकॉट करने की धमकी
ABP News
अमिताभ बच्चन को केबीसी में पूछे गए एक सवाल के लिए माफी मांगनी पड़ गई. उन्होंने एक सवाल के विकल्प में छत्रपति शिवाजी महाराज का पूरा नाम नहीं लिखा, जिसके बाद शो का बायकॉट होना शुरू हो गया था.
कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो चुका है. एक बार फिर अमिताभ बच्चन इसे होस्ट कर रहे हैं. शो को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन एक सवाल को लेकर बिग बी और शो को ऑडियंस से माफी मांगनी पड़ गई थी. ये सवाल बिग बी ने साल 2019 में केबीसी के 11 सीजन में पूछा था. ऑडियंस के एक खास वर्ग ने एक ऐसे सवाल पर नाराजगी जताई जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज को एक विकल्प के रूप में शामिल किया गया था. सोशल मीडिया पर 'बायकॉट कौन बनेगा करोड़पति' ट्रेंड करने लगा था. इसके बाद सोनी टीवी, अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ बसु सभी ने ट्वीट कर इस चूक के लिए माफी मांगी.More Related News