Kaushambi News: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक हफ्ते पहले ही दिया था वारदात को अंजाम
ABP News
यूपी के कौशांबी की एसओजी और चरवा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. हफ्ते भर पहले तीनों चरवा इलाके में एक मिनी बैंक के संचालक को गोली मारकर 1.75 लाख लूटकर फरार हो गए थे.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी की एसओजी और चरवा पुलिस ने मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. हफ्ते भर पहले तीनों चरवा इलाके में एक मिनी बैंक के संचालक को गोली मारकर 1.75 लाख लूटकर फरार हो गए थे. तीनों के खिलाफ रायबरेली, ऊंचाहार, फतेहपुर सहित कौशांबी के विभिन्न थानों में जानलेवा हमला कर लूटपाट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इनके ऊपर एडीजी ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था.
पुलिस पर फायरिंग कीपुलिस को तीनों की काफी दिनों से तलाश थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गिरफ्तारी से बचने के लिए लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. चरवा थाना क्षेत्र की पंसौर गांव निवासी भूपेंद्र कुमार प्रजापति भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा का संचालन करता है.