
Kaushambi News: चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, एक की मौत तीन की हालत गंभीर
ABP News
Kaushambi News: कौशांबी में प्रधानी चुनाव को लेकर चली आ रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर गोलियां चलीं. यही नहीं, इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है.
Clash in Kaushambi: यूपी के कौशांबी में चुनावी अदावत में एक गांव में दो पक्षों के बीच गोली चल गई. गोली लगने से चार लोग घायल हो गए. घायल अवस्था में परिजन सभी लोगों को सरायअकिल थाना ले गए. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. इसके अलावा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने तहरीर लेकर दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.
आए दिन होता था विवाद