
Kaushambi News: कौशांबी में सीआईएसएफ जवान ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर बनाया शारीरिक संबंध, शादी के बाद हुआ फरार
ABP News
Kaushambi News: सीआईएसएफ के शादीशुदा जवान ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया. बाद में पीड़िता के परिजनों के दबाव के बाद शादी की. शादी के एक दिन बाद ही वो फरार हो गया.
Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में वर्दी को दागदार करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक शादीशुदा सीआईएसएफ जवान ने गांव की भोली भाली नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया. किशोरी की मां को जब दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उसने सिपाही पर शादी का दबाव बनाया. सिपाही ने कुछ लोगों की मौजूदगी में किशोरी से उसके घर में ही शादी कर ली. इसके बाद उसे अपने साथ लखनऊ लेकर गया. लेकिन एक दिन बाद ही सिपाही किशोरी को गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद किशोरी अपने मां के साथ थाना गई. लेकिन थाना में विभाग की बदनामी का हवाला देकर वापस कर दिया गया. इतना ही नहीं चार लाख में सुलह के लिए भी दबाव बनाया जाने लगा. न्याय न मिलने पर किशोरी ने अपनी मां के साथ एएसपी से मिलकर मामले की शिकायत की. उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.More Related News