
Kaushambi Kuppi War: खुले मैदान में हुई रियल वॉर तो रावण से चारों युद्ध हार गई राम की सेना, कुप्पियों से कल फ़िर होगी सचमुच की लड़ाई
ABP News
Unique tradition of War between Ram and Ravan: कौशांबी में राम और रावण के बीच अनोखे युद्ध की परंपरा है. यहां एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुप्पयों से युद्ध किया जाता है.
Unique Tradition of Kuppi War: समूची दुनिया में दशहरे पर जहां रावण वध और उसके पुतला दहन से पहले राम और रावण की सेनाओं के बीच रामलीलाओं के मंच पर प्रतीकात्मक युद्ध का मंचन किया जाता है तो वहीं यूपी के कौशाम्बी में राम और रावण की सेनाओं के बीच रियल वार यानी सचमुच की लड़ाई होती है. इस रियल वार को कुप्पी युद्ध कहा जाता है. राम और रावण की सेनाएं यहां एक दूसरे पर प्लास्टिक की कुप्पियों से सच में हमला करते हैं. खुद को बचाते हुए दुश्मन की सेना पर वार करते हैं. हालांकि, राम की सेना पहले दिन के चारों युद्ध हार गई. पहले दिन की चारों लड़ाइयों में रावण की सेना राम की सेना पर हावी रही.
दूर दूर से देखने आते हैं कुप्पी युद्ध