![Katrina Vicky Wedding: विक्की कौशल ने नहीं लेकिन Vicky Kaushal के पापा ने फिल्मों में किया है Katrina Kaif संग काम !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/4e0234d767d4f79ac4dd23c8ca66ece5_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Katrina Vicky Wedding: विक्की कौशल ने नहीं लेकिन Vicky Kaushal के पापा ने फिल्मों में किया है Katrina Kaif संग काम !
ABP News
Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) आज शादी करने जा रहे हैं. कैटरीना-विक्की ने तो साथ में काम नहीं किया लेकिन एक्टर के पापा ने कैट के साथ काम किया है.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को लेकर फैंस में जमकर एक्साइटमेंट है. विक्की कौशल (Vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक-दूजे के होने जा रहे हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की जमकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ऐसे में सामने आया है कि कैटरीना कैफ (Katrina) के संग विक्की कौशल (Vicky) ने काम नहीं किया है लेकिन उनके सबसे करीबी ने एक्ट्रेस संग काम किया है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बीच मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह सामने आया है कि कैटरीना के साथ विक्की कौशल के पापा ने फिल्मों में काम किया है. बता दें कि विक्की कौशल के पापा शाम कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ कई फिल्मों में काम किया है. बता दें कि शाम कौशल ने 80 के दशक में फिल्मी करियर शुरू किया था. विक्की के पापा शाम कौशल फिल्मों में स्टंट कॉर्डिनेटर थे. शाम कौशल ने जैकी श्रॉफ, सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रौशन समेत कई एक्टर्स के साथ काम किया है.