
Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, दूल्हे राजा की होगी शाही एंट्री, खास फूलों से होगा बारातियों का स्वागत
ABP News
Katrina Vicky Marriage: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में सिक्स सेंसेज फोर्ट में शुरू हो गई हैं. विक्की-कैटरीना की शादी के लिए खास दिल्ली से फूल सिक्स सेंसेज फोर्ट पहुंचे हैं.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना कैफ (Katrina) 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक-दूजे के होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की-कैटरीना (Vicky and Katrina) की शादी से पहले के रीति-रिवाज के साथ पूजा-पाठ शुरू हो चुका है. शादी से पहले के लिए दूल्हा-दुल्हन परिवार के साथ पूजा कर रहे हैं.
विक्की और कैटरीना की शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं होने वाली है. विक्की और कैटरीना की शादी में सजावट के लिए दिल्ली के गाजीपुर मंडी से 1500 किलो फूल मंगवाए गए हैं. तीन ट्रक अलग-अलग तरह के खास फूल लेकर 8 दिसंबर की रात को ही सिक्स सेंसेज फोर्ट पहुंच गए थे. कैटरीना और विक्की के शादी के मंडप की फूलों से सजावट की जा रही है.