
Katrina Kaif Wedding: शादी से पहले कैटरीना ले रही हैं ये Special Diet, अपने Big Day से पहले वज़न घटाने के लिए अपनाएं ये तरीका
ABP News
Katrina Kaif Diet : कैटरीना ने भी अपनी तरफ से वो सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं जो एक दुल्हन करती है. खुद पर ध्यान देना, शादी से पहले अपना फिगर मेन्टेन करना.
Katrina Kaif Diet Before Marriage: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को दुल्हनिया बनने में बस चंद दिन ही बचे हैं. ज़ाहिर सी बात है तैयारियां ज़ोरों-शोरों पर हैं. ऐसे में कैटरीना ने भी अपनी तरफ से वो सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं जो एक दुल्हन करती है. खुद पर ध्यान देना, शादी से पहले अपना फिगर मेन्टेन करना. अब जो बात सामने आई है वो ये बताने के लिए काफी है कि कैटरीना अपनी शादी के लिए कितनी ज़्यादा एक्साइटेड हैं. वो अपनी डाइट को लेकर पूरी तरह से स्ट्रिक्ट हो गई हैं और उन्होनें कार्बोहाइड्रेट लेना बंद कर दिया है.
कैटरीना ने लेनी शुरू की क्लीन डाइट-
More Related News