
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding LIVE: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी की रस्में शुरू, यहां जानें वेडिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट्स
ABP News
Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) आज यानी 9 दिसंबर को सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी के बंधन में बंघने जा रहे हैं.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना (Katrina) की शादी में सजवाट के लिए दिल्ली से सवाई माधोपुर 1500 किलो फूल पहुंच गए हैं. कैटरीना-विक्की (Katrina-Vicky) की शादी शाही तरीके से होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की-कैटरीना (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी के फंक्शन पिछले तीन दिनों से सिक्स सेंसेज फोर्ट में चल रहे हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज शाम को सात फेरे लेने वाले हैं. कैटरीना-विक्की शादी से पहले के रीति-रिवाज के साथ पूजा कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की ड्रीमी शादी का फैंस को भी काफी समय से इंतजार है. विक्की और कैटरीना की शादी रॉयल और पारंपरिक तरह से होगी. कैट-विक्की की शादी में घराती और बराती दोनों ही ट्रैडिशनल ड्रेसज में दिखाई देंगे. बराती और घराती जोधपुर से आई स्पेशल पगड़ियां पहनेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल सफेद घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हनिया कैटरीना को लेने आएंगे.