
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage: कैटरीना कैफ-विकी कौशल की शादी आज, दूल्हा-दुल्हन के लिए किए गए यह खास इंतजाम
ABP News
शाम 4 से 6 के बीच दूल्हा अपनी बारात लेकर होटल के मेन गेट से अंदर की ओर जाएंगे और 6 बजे के बाद फेरों का समय है. आज सफेद रंग की थीम रखी गई है. एकदम सफेद कॉटन के पर्दे वाले टेंट हाउस लगाए गए हैं.
Actor Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding live updates: अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी आज होटल सिक्स सेंस में होने जा रही है. आज दुल्हन का मेकअप करने के लिए फेमस मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया गया है जो कि दुल्हन कैटरीना को और खूबसूरत बनाएगा. वहीं विक्की कौशल घोड़े पर सवार होकर बारात निकालेंगे. इसके लिए बैंड-बाजा भी होटल पहुंच चुका है. बैंड-बाजा बजाने वाली पूरी टीम होटल के अंदर जा चुकी है.
शाम 6 बजे के बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ लेंगे फेरे
More Related News