
Katrina Kaif Makes Halwa: कैटरीना ने शादी के बाद पकाई पहली रसोई, विक्की कौशल को मीठे में खिलाई ये डिश
ABP News
katrina Vicky Makes Sweet Dish: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शादी के बाद अपनी पहली रसोई की रस्म की है. कैटरीना ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए मीठे में ये डिश तैयार की है.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी की सभी रस्मों को निभा रही हैं. कैटरीना ने शादी के बाद पहली रसोई की रस्म भी की है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के घर पर चौंका चढ़ाने की रस्म में कैटरीना ने स्पेशल मीठा बनाया है. कैटरीना कैफ अपनी पहली रसोई को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में सात फेरे ले लिए हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (vicky kaushal) शादी के बाद मुंबई लौट आए हैं. कैटरीना कैफ ने शादी के बाद पहली बार विक्की कौशल के घर पर मीठे में हलवा बनाया है. कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. कैटरीना ने हाथ में कटोरी लेकर तस्वीर क्ल्कि की है. कैटरीना के मेहंदी लगे हाथों में हलवे की कटोरी है. ड्राइफ्रूट्स से भरपूर हलवा कैटरीना ने खास विक्की और उनके परिवार के लिए बनाया है. कैटरीना कैफ शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर यानी डीपी भी बदल दी है.
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)