
Katrina Kaif – Vicky Kaushal ने वेडिंग वेन्यू तक पहुंचने का निकाल लिया सबसे बेस्ट तरीका, मीडिया और फैंस से इस तरह पहुंचेंगे बचकर
ABP News
इनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर मीडिया में छन छन कर सामने आ रही है और ऐसी ही एक खबर और आई है.
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के प्यार के चर्चे लगभग डेढ़ साल से गूंज ही रहे थे. भले ही दोनों ने कितना ही इंकार क्यों ना किया हो लेकिन वो कहते हैं ना इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. दोनों तरफ प्यार का आलम ये है कि अब बात शादी तक आ पहुंची हैं. खबर जोरों पर है कि 9 दिसंबर को ये जोड़ा हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे का होने जा रहा है. वहीं इनकी शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर मीडिया में छन छन कर सामने आ रही है और ऐसी ही एक खबर और आई है. कैटरीना और विक्की (Katrina and Vicky) ने वेडिंग वेन्यू तक आसानी से पहुंचने का तोड़ निकाल लिया है.
चॉपर से पहुंचेंगे फोर्ट बरवाड़ा?मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होने वाले दूल्हा-दुल्हन यानि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने चॉपर से फोर्ट बरवाड़ा पहुंचने का फैसला किया है. अगर वो सड़क के रास्ते वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने की कोशिश करते हैं तो रास्ते में उन्हें फैंस और मीडिया की रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में उन्होंने तय किया है कि वो हेलीकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू में पहुंचेंगे. पहले ये जोड़ा जयपुर जाएगा जहां से चॉपर में बैठकर ये फोर्ट बरवाड़ा पहुंचेंगे.