
Katrina Kaif के परिवार में हैं 6 भाई-बहन और मां, पिता ने बचपन में ही छोड़ दिया था अकेला
ABP News
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की परवरिश केवल मां के हाथों हुई है. उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को सिंगल मदर के तौर पर पाला-पोसा है.
Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक आउटसाइडर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में आईं और छा गईं. उनके फ़िल्मी करियर पर तो खूब लिखा जा चुका लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताएंगे. कैटरीना की लाइफ ज़रा उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनकी परवरिश केवल मां के हाथों हुई है. उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को सिंगल मदर के तौर पर पाला-पोसा है. दरअसल , कैटरीना जब बहुत छोटी थीं तभी उनके पेरेंट्स के तलाक हो गया था.More Related News