![Katrina Kaif का जब Ranbir Kapoor से हुआ था ब्रेकअप, बेटी को दर्द से बाहर निकलने में मां ने यूं की थी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/3504a0b50db4a8c714fb15fb9433df14_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Katrina Kaif का जब Ranbir Kapoor से हुआ था ब्रेकअप, बेटी को दर्द से बाहर निकलने में मां ने यूं की थी मदद
ABP News
Katrina Kaif Break Up: कैटरीना कैफ बेशक इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें ब्रेकअप के दर्द से गुजरना पड़ा था, जिससे वो पूरी तरह से टूट चुकी थीं.
Katrina Kaif- Ranbir Kapoor Break Up: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मां ने हमेशा उन्हें संघर्ष के दिनों में संभाला है. एक वक्त ऐसा भी था जब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Break up) ने 6 साल तक कमिटेड रिलेशनशिप में रहने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से ब्रेकअप कर लिया था. कैटरीना (Katrina Kaif Wedding) रणबीर (Ranbir Kaif Wedding) से शादी करने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन शादी की बात आते ही दोनों के बीच दूरियां आ गई और ब्रेकअप हो गया. हालांकि अपनी मां की सलाह की बदौलत कैटरीना को जिंदगी में आगे बढ़ने में काफी मदद मिली.
कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनकी मां ने उनका साथ दिया था जब वो रणबीर से अलग होकर काफी बुरे दौर से गुजर रही थीं. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनकी मां ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वो अकेली नहीं है जो दिल टूटने का सामना कर रही हैं और वो जरुर इस दर्द से छूटकारा पा लेंगी. कैटरीना ने बताया था कि, ‘मुझे फिर से आगे बढ़ने के लिए काफी लड़ाई करनी पड़ी थी. हालांकि मां की मदद से मैं संभल पाई.