
Katni News: टाइपिंग मिस्टेक से जारी हो 'गलत आदेश', कटनी के एसपी ने जताया खेद
ABP News
Katni News: शब्दों के जाल में उलझे आदेश पर कटनी एसपी को खेद प्रकट करना पड़ा है. आदेश टाइप करने वाले बाबू को भी नोटिस जारी कर दिया गया है. एसपी ने सफाई देते हुए केवल टाइपिंग की गलती का मामला बताया है.
Katni News: शब्दों के जाल में उलझे आदेश पर कटनी एसपी को खेद प्रकट करना पड़ा है. आदेश टाइप करने वाले बाबू को भी नोटिस जारी कर दिया गया है. एसपी ने सफाई देते हुए केवल टाइपिंग की गलती का मामला बताया है. कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील जैन (Katni SP Sunil Jain) के कार्यालय से हाल ही में एक आदेश जारी हुआ. आदेश में लिखा था कि 'सिखों, मुस्लिमों, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी और लिट्टे के आतंकवादियों पर कड़ी निगरानी रखें'. जैसे ही आदेश की कॉपी वायरल हुई, खलबली मच गई.
शब्दों के जाल में उलझे आदेश को बदला गया
More Related News