Katni News: कटनी में पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, परिजन बनकर बुजुर्ग के शव का कराया अंतिम संस्कार
ABP News
कटनी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था. पुलिस ने खुद मृतक का परिजन बनकर अंतिम संस्कार कराया.
Katni News: कटनी में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था. पुलिस ने खुद मृतक का परिजन बनकर अंतिम संस्कार कराया. 80 वर्षीय बुजुर्ग कौशल प्रसाद मिश्रा कैमोर थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. वृद्धावस्था के चलते सामान्य मृत्यु हो जाने पर मकान मालिक बलराम तिवारी ने मिश्रा के बड़े भाई और दो बेटियों को घटना की सूचना दी. सूचना के बावजूद भाई और बेटियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने से इंकार दिया.
कैमोर की एवरेस्ट कंपनी से सेवानिवृत्त कौशल प्रसाद मिश्रा ग्राम कारीतलाई थाना विजयराघवगढ़ के रहने वाले थे. करीब 3 साल पहले पत्नी का देहांत हो गया था और दो बेटों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है. कौशल प्रसाद मिश्रा की ग्राम कारीतलाई में खेती की जमीन भी है. परिजनों के अंतिम संस्कार से इंकार पर लोगों ने कैमोर थाना प्रभारी, कैमोर टीआई अरविंद जैन को जानकारी दी. थाना प्रभारी ने पहले बड़े भाई से मोबाइल पर बात की.