![Katihar Mayor Murder: मेयर हत्याकांड में BJP विधायक के रिश्तेदार का आया नाम, 4 लोगों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/ae9f249e5fc6d04219853095996609c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Katihar Mayor Murder: मेयर हत्याकांड में BJP विधायक के रिश्तेदार का आया नाम, 4 लोगों को किया गिरफ्तार
ABP News
नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मेयर देर शाम एक मामले की पंचायत कर बाइक से घर लौट रहे थे. 12 लोगों को नामजद किया गया है.
कटिहारः मेयर शिवराज पासवान की हत्या मामले में पुलिस ने चार नामजद आरोपितों को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में परिजनों की ओर से बीजेपी विधायक कविता पासवान के भतीजा सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है. देर रात में ही पुलिस ने मेयर के शव का पोस्टमार्टम कराया. बताया जाता है कि मेयर शिवराज पासवान को तीन गोली लगी थी. इस मामले में आठ अन्य नामजद आरोपितों की पुलिस को तलाश है. वहीं, जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने दावा किया कि 48 घंटे में हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा. पकड़े गए सभी आरोपित नगर थाना सहित कई अलग-अलग इलाकों के हैं.More Related News