Katihar Mayor Murder: कटिहार में मेयर की गोली मार हत्या, पंचायती कर लौट रहे थे घर
ABP News
मेयर की हत्या की सूचना मिलते ही मेडकल कॉलेज में समर्थकों और जानने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेयर जमीन की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
कटिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सूबे के कटिहार जिले का है, जहां नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मेयर देर शाम एक मामले की पंचायती कर बाइक से घर की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के सन्तोषी चौक रेलवे गेट के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने मेयर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. छाती में तीन गोली लगने से मेयर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है.More Related News