Kashmiri Pandits: कर्नाटक में कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा, इस संस्थान ने किया ऐलान
ABP News
Kashmiri Pandits: नट्टोज ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के बाद सभी विस्थापित कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का फैसला लिया.
Kashmiri Pandits: फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद कश्मीरी पंडितों का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आया. इसे लेकर खूब राजनीति भी हुई. वहीं अब कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक शैक्षणिक संस्थान ने ऐलान किया है कि वह उन कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा जो अपने मूल निवास से विस्थापित होकर देश में कहीं और बस गए हैं.
फिल्म देखने के बाद लिया फैसलादक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक में स्थित अंबिका महाविद्यालय ने यह प्रस्ताव रखा है. जिसमें कश्मीरी पंडितों के हितों की बात कही गई है. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई मुफ्त करने का ऐलान किया गया है. संस्थान के संयोजक सुब्रमण्य नट्टोज ने पुत्तूर में मीडिया के सामने ये ऐलान किया और कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने के बाद वह कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा से दुखी हैं. इसके बाद ही उन्होंने अपना ये फैसला लिया.