![Kashmir Weather Updates: कश्मीर और लद्दाख में पारा जीरो से नीचे, यहां जानिए किस इलाके की क्या है स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/20/6b13213d16fa21ae1cd82f3fdfad18b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kashmir Weather Updates: कश्मीर और लद्दाख में पारा जीरो से नीचे, यहां जानिए किस इलाके की क्या है स्थिति
ABP News
Kashmir Weather Updates: कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में पारा जीरो से नीचे चला गया. जानें- किस इलाके की क्या स्थिति रही.
Temperature In Kashmir: कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का कहर जारी है. शीतलहर के कारण तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में इस साल का सबसे न्यूनतम तापमान सामान्य से दर्ज किया गया. शोपियां कश्मीर का सबसे ठंडा इलाका रहा तो वहीं लद्दाख के द्रास में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर का तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बुधवार, 17 नवंबर को श्रीनगर में सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जब तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
हालांकि, न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ शोपियां में कश्मीर घाटी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद पहलगाम में शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और अवंतीपोरा में शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात को 0.4 डिग्री सेल्सियस था.