
Kashmir Premier League: 'कश्मीर प्रीमियर लीग' को ना दी जाए मान्यता, BCCI ने ICC को पत्र लिख जताया एतराज
ABP News
Kashmir Premier League: बीसीसीआई ने आईसीसी से पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट केपीएल को मान्यता ना देने की बात कही है. बोर्ड ने पीओके पर सालों से चले आ रहे विवाद को केंद्र में रख ये शिकायत की है.
बीसीसीआई की शिकायत का आधार कश्मीर पर सालों से चले आ रहे विवाद के इर्द गिर्द घूमता है. साथ ही बोर्ड का कहना है कि, क्या ऐसे विवादास्पद स्थानों पर क्रिकेट मैच खेलें जा सकते हैं जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच सदियों पुराने विवाद का केंद्र है. लीग में हिस्सा लेने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को माना जाएगा बागीMore Related News