![Kashmera Shah and Sunita Ahuja Fight: जब सबके सामने Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने कश्मीरा शाह को बताया था – ‘खराब बहू’, तब से और बिगड़ गए रिश्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/279ff4c29e8cd373816331d1d8924f63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Kashmera Shah and Sunita Ahuja Fight: जब सबके सामने Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने कश्मीरा शाह को बताया था – ‘खराब बहू’, तब से और बिगड़ गए रिश्ते
ABP News
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने इस इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि वो किसी भी सूरत में बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं करेंगीं. और अब जब तक वो जिंदा है तब तक ये चीज़े नहीं सुलझेगी.
Kashmera Shah and Sunita Ahuja Fight Reason: कहते हैं किसी रिश्ते में गलतफहमियां आ जाए तो दरार आ ही जाती है. गोविंदा और कृष्णा अभिषेक का रिश्ता (Govinda and Krushna Abhishek Relation) भी उन्हीं गलतफहमियों का शिकार हुआ है. परिवार एक है तो जाहिर सी बात है प्यार भी है लेकिन गलतफहमियों के पर्दे में वो प्यार भी कहीं छिप सा गया है. और कड़वाहट ही बाहर आ रही है. आलम ये है कि अब तक जो बात घर की दहलीज़ तक ही सीमित थी वो अब दहलीज़ लांघकर चौखट से बाहर आ चुकी हैं और हर कोई इस बारे में बात कर रहा है. दोनों परिवार एक दूसरे से खफा है और एक बार तो गुस्से में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) को खराब बहू तक कह दिया था. और तब से ये बात ऐसी बिगड़ी कि आज तक संभल ही नहीं पाई है.
हुआ ये था कि सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम सुनने पर कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने कैमरो के सामने ही पूछ डाला था कि सुनीता कौन है? मैं नहीं जानती. और ये बयान गोविंदा के परिवार तक भी जा पहुंचा. जिससे गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा खासा नाराज हो गईं. तब एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने खुलकर इस पर बात की थी. तब उन्होंने कश्मीरा शाह को खराब बहू तक करार दे दिया था. उन्होंने कहा था - “घर में तनाव तभी से ही शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे”. सुनीता के इसी इंटरव्यू के बाद दोनों परिवारों के बीच दूरियां और आ गईं. क्योंकि सुनीता ने इस इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि वो किसी भी सूरत में बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं करेंगीं. और अब जब तक वो जिंदा है तब तक ये चीज़े नहीं सुलझेगी.