Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: वाराणसी में पीएम मोदी, थोड़ी देर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण
ABP News
Kashi Vishwanath Corridor Inauguration: काशी विश्वानाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर शिव की नगरी दुल्हन की तरह सजी है. अगले एक महीने तक उत्सव जैसा माहौल रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच गए हैं. इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की. वह कुछ देर में कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे. वहां से फिर गंगा मार्ग से होते हुए गंगा घाट से खुद जल भर कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इस पावन पर्व पर पूरे वाराणसी को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है.
इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए. 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था. प्रशासन को मिले प्रोटोकॉल के अनुसार, प्रधानमंत्री सोमवार विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएं. यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय जा रहे हैं. करीब सवा घंटे तक गर्भगृह में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी मंदिर चौक पर संतों और प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में स्वर्ण शिखर को निहारते हुए आयोजित कार्यक्रम में स्थान ग्रहण करेंगे.