![Karwa Chauth Tips For Husband : करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो पत्नी हो सकती है नाराज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/10/19225226/Karwa-Chauth-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Karwa Chauth Tips For Husband : करवा चौथ के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो पत्नी हो सकती है नाराज
ABP News
Karwa Chauth 2021:कई बार ऐसा होता है कि जाने अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे पत्नियां नाराज हो जाती हैं.आप उस दिन कोई ऐसी गलती न करें. आइए जानते हैं कि आपको करवा चौथ पर क्या नहीं करना चाहिए.
Karwa Chauth Tips For Husband : करवा चौथ पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है. पत्नी अपने पति के लिए पूरे दिन पानी पिए बैगर व्रत रखती है. यह बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसलिए यह कहा जाता है कि इस दिन पति को अपनी पत्नी को नराज नहीं करना चाहिए और उनका खास ख्याल रखना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि जाने अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिससे पत्नियां नाराज हो जाती हैं. आप उस दिन कोई ऐसी गलती न करें. आइए जानते हैं कि आपको करवा चौथ पर क्या नहीं करना चाहिए.
पत्नी के सामने खाने की बात न करेंकरवा चौथ हो या कोई भी व्रत, कभी भी जो व्यक्ति व्रत रखता है उसके सामने खाना या फिर उससे जुड़ी बात लगातार नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने पर उस व्यक्ति को इरिटेशन होती है. ऐसा देखा जाता है कि पति अकसर पत्नियों के फास्ट को लेकर मजाक उड़ाते हैं. लेकिन यह मजाक कई बार पत्नियों को बुरा लग जाता है. जिससे वह यह समझने लगती हैं कि उनके पति को उनके व्रत को लेकर कोई कद्र ही नहीं है.