Karwa Chauth Ideas For Husband: इस करवा चौथ बिना पैसे खर्च किए पत्नी का दिन बनाए यादगार, जो हमेशा रहेगा याद
ABP News
Karwa Chauth Ideas For Newly Married Couple: इस दिन को यादगार बनाने के लिए भारी-भरकम गिफ्ट की जरूरत नहीं है. इन छोटी-छोटी बतों का रखें ख्याल..
Karwa Chauth Ideas For Newly Married Couple: सुहागिन महिलाओं का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ इस साल 24 अक्टूबर को है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. साथ ही शाम के समय सजती संवरती हैं, 16 श्रंगार करती हैं. अगर किसी का पहला करवा चौथ है तो वह उसे बेहद खास और यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में अगर पति को साथ मिल जाए तो पत्नी के लिए यह हमेशा के लिए एक यादगार लम्हा बन सकता है. इसके लिए कोई भारी-भरकम न तो गिफ्ट की जरूरत और नहीं रकम की. बस जरूरत है तो छोटी-छोटी उन बतों का ख्याल रखने की जो इस दिन को यादगार बनाने में चार चांद लगा दे.
फन के साथ स्पेंड करें यह दिन पहला करवा चौथ पत्नी के लिए सबसे चैलंजिंग हो सकता है. ऐसे में छुट्टी लेकर इस दिन को आसानी और फन के साथ स्पेंड करने का प्लान बनाए. पत्नी और अपनी फेवरिट मूवीज की लिस्ट बनाएं और देखें. बीच में गेम्स भी खेल सकते हैं, जिसके लिए आप पहले से ही बोर्ड गेम्स या ऑनलाइन गेम्स प्लान कर सकते हैं. इन दो ऐक्टिविटीज से पत्नी को पता भी नहीं चलेगा कि उनका दिन कैसे बीत गया.